माघ गुप्त नवरात्रि 10 फरवरी 2024 से शुरू हो रही है. इसका समापन 18 फरवरी 2024 को होगा. इस नवरात्रि माघ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है. तंत्र साधना के लिए गुप्त नवरात्रि एक स्वर्णिम अवसर माना जाता है.

माघ गुप्त नवरात्रि 2024 में कब से होगी शुरू ?

माघ गुप्त नवरात्रि 2024 मुहूर्त

माघ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 10 फरवरी 2024 को सुबह 04 बजकर 28 मिनट पर शुरू होगी और 11 फरवरी 2024 को प्रात: 12 बजकर 47 मिनट पर समाप्त होगी.

गुप्त नवरात्रि महत्व

गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा की 10 महाविद्या प्रकट हुईं थी. माघ गुप्त नवरात्रि के दौरान देवी शक्ति के 32 अलग-अलग नामों का जाप, ‘दुर्गा सप्तशती’, ‘देवी महात्म्य’ और ‘श्रीमद्-देवी भागवत’ जैसे धार्मिक ग्रंथों का पाठ करना सभी समस्याओं को समाप्त करता है और जीवन में शांति प्राप्त करने में मदद करता है.

मान्यता है कि गुप्त नवरात्रि में गई साधना जन्मकुंडली के समस्त दोषों को दूर करने वाली और धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष देने वाली होती है.