भारत में बना विश्व का पहला ‘ऊं’ आकार का मंदिर, फोटो में देखें इसकी भव्यता, जानें खासियत

Om Shiv Mandir: भारत को मंदिरों का देश कहा जाता है, यहां के कुछ खास मंदिरों में शामिल है ऊं की आकृति वाला मंदिर, जो न सिर्फ धरती बल्कि अंतरिक्ष से भी बेहद खूबसूरत दिखाई देता है, जानें इसकी खासियत

राजस्थान के पाली जिले के जाडन गांव में ऊं आकार का भव्य शिव मंदिर बन रहा है, जानकारी के अनुसार ये 2024-25 के बीच बनकर तैयार हो जाएगा. ॐ आकृति का यह दुनिया का पहला शिव मंदिर होगा.

यहां बन रहा भव्य मंदिर

250 एकड़ में बन रहे ऊं के आकृति के मंदिर का शिलान्यास साल 1995 में हुई था. यहां शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 10-19 फरवरी 2024 के बीच होगा.

मंदिर बनने में लगे 28 साल

इस मंदिर को बनाने में 28 साल का समय लगा। इसका निर्माण कार्य 23 जनवरी 1995 से चल रहा है। राजस्थान के पाली में बने इस भव्य ॐ मंदिर की लंबाई पूर्व से पश्चिम तक 185 मीटर है और उत्तर से दक्षिण तक 252 मीटर है। इस मंदिक की ऊंचाई 38.05 मीटर है।

12 ज्योतिर्लिंग बनाए गए

ॐ आकृति के इस मंदिर में भगवान भोलेनाथ की 1008 प्रतिमाएं लगाई जाएगी, जिसमें आपको 12 ज्योतिर्लिंग दिखेंगे. इस मंदिर का शिखर 135 फीट ऊंचा है. मंदिर परिसर में 108 कक्ष बनाए गए हैं. पूरे मंदिर परिसर को 2000 स्तंभ पर बनाया गया है.

मंदिर के ऊपर वाले भाग में ब्रह्मांड जैसी आकृति नजर आती है. इस मंदिर के निर्माण के लिए धौलपुर की बंसी पहाड़ी पत्थर से लाया गया है. इस मंदिर परिसर के नीचे दो लाख टन की टंकी भी बनाई गई है.