काजू बादाम का बाप निकला ये मेवा, शरीर फौलादी दिमाग आइंस्टीन सा भी तेज बना देगा

नट्स यानी सूखे मेवों को सुपरफूड का दर्जा मिला है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि इनमें दुनियाभर के पोषक तत्‍व समाए होते हैं।

काजू, पिस्‍ता, बादाम, किशमिश, अखरोट और अंजीर आदि में विटमिन, प्रोटीन, मिनर, मैग्नेशियम, कॉपर, फॉलिक ऐसिड, बी-कॉम्प्लेक्स, जिंक आदि की भरपूर मात्रा पाई जाती है। लेकिन इनसे भी ज्‍यादा फायदेमंद है चिलगोजा जिसे पाइन नट्स भी कहते हैं।

ब्रेन की ताकत बढ़ाए

पाइन नट्स में दिमाग को तेज करने वाला ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो डिमेंशिया और अवसादग्रस्त लक्षणों के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है।

दिल की बीमारी से बचाए

खराब कोलेस्‍ट्रॉल और हाई एलडीएल हृदय रोग के खतरे को बढ़ा सकता है। लेकिन पाइन नट में पिनोलेनिक एसिड पाया जाता है, जो कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद कर सकता है।

ब्‍लड शुगर लेवल में सुधार हो सकता है

एनिमन स्‍टडी से पता चला है कि पाइन नट के अर्क का यदि सेवन किया जाए, तो शुगर लेवल में गिरावट आती है। (Ref) यदि आप कार्ब युक्‍त भोजन को छोड़कर असंतृप्त वसा जैसे कि पाइन नट का सेवन करेंगे तो ब्‍लड शुगर लेवल पर अच्‍छा प्रभाव दिखेगा।