महाशिवरात्रि पर पाना चाहते हैं भोलेनाथ का आशीर्वाद, चढ़ाएं 5 तरह के फूल

शिव पुराण के अनुसार भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने और अपने प्रत्येक काम में सफलता पाने के लिए महाशिवरात्रि के दिन अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग फूल अर्पित करने से आपको सफलता प्राप्त होती है.

आइए जानते हैं  भोलेनाथ को कौन से फूल अर्पित करने चाहिए

 आक का फूल

शिव पुराण के अनुसार अगर आप मोक्ष पाना चाहते हैं तो महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को लाल या सफेद आक का फूल अर्पित करें.

चमेली का फूल

अगर आप लंबे समय से वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं और खरीद नहीं पा रहे हैं तो महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को चमेली का फूल अर्पित करें, जल्द ही आपको वाहन सुख प्राप्त होगा.

अलसी के फूल

महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ को अलसी का फूल अर्पित करने से स्वयं भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

शमी के फूल

भगवान शिव को शमी अति प्रिय है. अगर महाशिवरात्रि के दिन आप शमी के फूल पूजा के समय भोलेनाथ पर अर्पित करते हैं तो आपको शिव शंभू का आशीर्वाद मिलेगा, वहीं शनि देव की कृपा भी प्राप्त होगी.

जूही के फूल

अगर किसी व्यक्ति को आर्थिक तंगी और अन्न से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो उसे महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव पर जूही के फूल अर्पित करना चाहिए. इस उपाय से उसके अन्न के भंडार हमेशा भरे रहेंगे और कभी धन की कमी नहीं होगी.