उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने दो भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक करने के आरोपी 105 अभ्यर्थियों को सभी परीक्षाओं से पांच साल के लिए डिबार कर दिया है।
आयोग ने जेई भर्ती का नोटिफिकेशन 26 नवंबर 2021 को जारी किया था। बाद में जांच के दौरान इस परीक्षा का पेपर लीक पाया गया। इसी साल आठ जनवरी को पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा कराई थी। यह पेपर भी लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कराई गई। नकल में शामिल सभी अभ्यर्थियों पर आयोग ने प्रतिबंध लगाया है।
यह अभ्यर्थी अब आयोग की किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। सभी पर सात अप्रैल 2023 से आगामी पांच साल तक प्रतिबंध लगा है।
इस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने के 61 अभ्यर्थियों पर आयोग ने पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध सात अप्रैल 2023 तक आगामी पांच साल के लिए रहेगा। इसी प्रकार, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इसी साल आठ जनवरी को पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा कराई थी, जिसमें 1,14,071 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा का पेपर आयोग के ही अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने लीक कर दिया था।
- पुलिस जांच रिपोर्ट के आधार पर जिन अभ्यर्थियों की सूची मिली थी, उनमें से 105 को पांच साल के लिए सभी आयोगों से डिबार कर दिया गया है। वह कहीं परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।