हल्द्वानी में 8 फरवरी को एक अवैध मदरसे पर नगर निगम ने बुलडोजर चलाया था. पुलिस और प्रशासन की ओर से आरोप लगाया गया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस और निगम की टीम पर हमला कर दिया था, इसके बाद इलाके में हिंसा भड़क गई थी.
5 गिरफ्तार
उत्तराखंड के एडीजी इंटेलिजेंस एपी अंशुमन ने कहा, “इस पूरे प्रकरण में तीन एफआईआर दर्ज हुए हैं, जिसमें 16 लोग नामजद हैं. उपद्रवी भीड़ हजारों की संख्या में थी. फिलहाल 5 की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं.”
सीसीटीवी फुटेज से सभी की पहचान की जा रही है. इलाके में हालात सामान्य हैं. हल्द्वानी में कर्फ्यू हटा दिया गया है. मौत की संख्या पर एडीजी ने कहा कि 5 लोगों की हिंसा में मौत हुई है.