देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 310 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं एक संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 345963 लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 111 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में अब एक्टिव केस 654 हो गए हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने थोड़ा बुखार महसूस होने की शिकायत के बाद अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
मंगलवार को देहरादून जिले में 192 कोरोना संक्रमित पाए गए। हरिद्वार व नैनीताल में 26, पौड़ी में 34, अल्मोड़ा में पांच, बागेश्वर व चंपावत में दो ऊधमसिंह नगर में 13, टिहरी में तीन, पिथौरागढ़ में पांच, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिले में एक-एक संक्रमित मिले हैं। चमोली जिले में कोई संक्रमित नहीं मिला है। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) के चार छात्रों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद से संस्थान सतर्क हो गया है। मंगलवार को शिक्षकों और कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया। बच्चों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद संस्थान की ओर से बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। एक जनवरी को नव वर्ष के अवसर पर कोटद्वार के श्री सिद्धबली मंदिर में दर्शन को पहुंचने वाले 12 लोगों और दो स्थानीय लोगों समेत 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार को जिला कोविड वार रूम से आई रिपोर्ट के बाद सिद्धबली मंदिर की भीड़ में कोरोना संक्रमितों के आने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाने में जुट गया है। लेकिन, संक्रमितों के गलत मोबाइल नंबर और पते लिखाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।
सीएमओ पौड़ी डॉ. प्रवीन कुमार ने बताया कि एक जनवरी को बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की यूपी-यूके बॉर्डर कौड़िया चेकपोस्ट पर आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिए गए थे। जिसमें से मेरठ से आने वाला एक व्यक्ति और मुजफ्फरनगर से आने वाले 11 लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा कोटद्वार के पदमपुर मोटाढांक से एक व्यक्ति और देवी रोड से एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इन स्थानीय दोनों लोगों को बुखार और जुखाम की शिकायत होने पर 31 दिसंबर को सैंपलिंग की गई थी। कोटद्वार निवासी दोनों व्यक्तियों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है।