साइबर ठगी के नित नए-नए तरीके प्रकाश में आ रहे हैं। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इनमें से अधिकांश तरीकों से ऑनलाइन लेनदेन के दौरान सावधानी बरतकर बचा जा सकता है. ऐसे ही एक तरीके से देहरादून में एक व्यक्ति से 99 हजार रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है.
यहां पुरानी वाशिंग मशीन को ऑनलाइन बेचने के चक्कर में साइबर ठगों ने एक क्यूआर कोड भेजकर ठगी की. कहा गया कि क्यूआर कोड स्कैन करने से वॉशिंग मशीन की कीमत के रुपए मिल जाएंगे. गोर करने वाली बात यह है कि क्यूआर कोड का इस्तेमान रुपए देने के लिए प्रयोग होता है-लेने के लिए नहीं होता है. यह बात यदि संबंधित व्यक्ति को पता होती तो वह इस ठगी से बच सकता है.
मामले के अनुसार अक्षत कपूर निवासी सुभाषनगर ने क्लेमेनटाउन थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल ओएलएक्स पर वाशिंग मशीन बिक्री के लिए पोस्ट डाली थी. उनके फोन पर बीती 18 जनवरी को एक कॉल आईी कॉल करने वाले ने फोन पर मशीन खरीदने की डील की, और ऑनलाइन पेमेंट के लिए उनके मोबाइल पर एक बार क्यूआर कोड भेजा.
जब उन्होंने इस कोड को स्कैन किया तो उनके खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन से 99 हजार रुपये कट गए. थानाध्यक्ष कुलवंत सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.