भारत सरकार के विज्ञान भवन (केंद्रीय सचिवालय) में भारत सरकार द्वारा हल्द्वानी निवासी वैभव पांडेय को ‘श्री अटल बिहारी वाजपेयी अचीव्मेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।
वैभव को ये अवार्ड Most Iconic Educationist in India Award-2022’ से नवाज़ा गया है।
वर्तमान में वैभव पांडे समाज को जागरूक करने के लिए मोटिवेशनल स्पीकर की भूमिका में काम कर रहे हैं। वैभव जितना सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं, उतना ही बाहर भी हैं। बड़े बड़े प्लेटफॉर्म, न्यूज चैनल पर भी वैभव आए दिन नजर आते हैं। वैभव को ये सम्मान मिलना पूरे हल्द्वानी के लिए गौरव की बात है।