अल्मोड़ा नगर में एक व्यवसायी पर किराएदार युवती के बाथरूम में छुपाकर कैमरा लगाने का आरोप लगा है. युवती ने सतर्कता दिखाते हुए कैमरे में कोई गलत रिकॉर्डिंग होने से पहले ही आटोपित का भांडा फोड़ दिया और पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपित को कोतवाली बुलाकर मामले की जांच की और उसके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक आटोपी का चालान काट दिया गया है.
जानकारी के अनुसार नगर के एक व्यापाटी के धारानौला क्षेत्र स्थित घर पर किराए पर रहने वाली युवती ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उसके बाथरूम में गुपचुप तटीके से कैमरा लगाया गया है. युवती की शिकायत पर पुलिस तत्काल उसके कमरे में पहुंची और कैमरा व उसकी डीबीआर को कब्जे में ले लिया था.
धारानीला चौकी प्रभारी गंगाराम गोला ने बताया कि युवती की सतर्कता पर रिकॉर्डिंग से पहले ही घटना का खुलासा हो गया है. आरोपित को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया और उसका चालान काटा गया है. व्यवसायी मकान मालिकों की हरकत को लेकर मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.