पिथौरागढ सीमांत जनपद के एक सीमांत गांव की निवासी एक शिक्षिका को सोशल मीडिया पर विदेशी व्यक्ति के साथ दोस्ती और विश्वास करना महंगा पड़ा है. विदेशी दोस्त ने शिक्षिका को उपहार के नाम पर 45 हजार की चपत लगा दी है. जिससे पीड़ित शिक्षिका ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार पिथोरागढ़ जनपद के मूनाकोट विकासखंड के लछैर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती ने जाजरदेवल थाने में तहरीर देकर कहा है कि वह शिक्षिका के तौर पर कार्यरत है. कुछ माह पूर्व एक सोशल साइट पर उसकी मित्रता जेम्स कार्टर नाम के एक व्यक्ति से हुई. बाद में दोनों एक-दूसरे के फोन कॉल पर बातचीत भी करने लगे. इस बीच एक दिन जेम्स ने उससे उसे कुछ उपहार भेजने के लिए पता मांगा.
शिक्षिका ने उसे अपना पता दे दिया. इस पर जेम्स ने बीते आठ नवंबर तक पार्सल पहुंचने की जानकारी देते हुए कहा कि इस पार्सल के लिए मामूली सी फीस जमा करनी होगी. इसके बाद ठीक आठ नवंबर को एक अन्जान नंबर से शिक्षिका को कॉल आया कि पार्सल में उसे मंहगे उपहार और पॉन्ड्स में कुछ धनराशि भी भेजी गई है. इसे छुड़ाने के लिए 45 हजार रुपए की फीस चुकानी होगी. उसने यह फीस चुकाई, लेकिन उसे कोई उपहार नहीं मिला. इस पर शिक्षिका ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई.