उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने राज्य सरकार और परिवहन निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन में मंगलवार को सैकड़ों कर्मचारियों ने धरना दिया और 3 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार एवं परिवहन निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शन कर्मचारियों का कहना है कि संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारियों को नियमित करें. विभाग हर तरह का काम करवा रहा है। उत्तराखंड रोडवेज की पहचान को स्वच्छ बनाए रखने वो पूरा योगदान दे रहे हैं लेकिन रोडवेज उन्हें अंधेरे में रख रहा है और एक तरीके से प्रताड़ित कर रहा है.
साथ ही कर्मचारियों ने मृतक आश्रितों को तत्काल नियुक्ति देने की मांग भी की है. वहीं कर्मचारियों ने परिवहन निगम पर सरकार को चुना लगाने का भी आरोप लगाया है. कर्मचारियों ने कहा कि निगम अनुबंधित बसों का बेड़ा बढ़ाकर अपनी बसों को कम कर रहा है। रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार व परिवहन निगम को चेतावनी देते हुए 31 जनवरी तक उनकी मांगे पूरी न किए जाने पर हड़ताल और चक्काजाम की चेतावनी दे डाली.