एक दुखद खबर आज फिर अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां रानीखेत तहसील क्षेत्र के मजखाली के एक कॉटेज में अंगीठी की गैस लगने से एक युवक की मौत हो गई। इस घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर है. मृतक की उम्र महज 29 वर्ष बताई गई है.
जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील क्षेत्र के ग्राम गल्ली बस्यूरा निवासी हरीश कुमार मजखाली स्थित एक कॉटेज में काम करता था. वह इसी काटेज में रहता भी था और आर्डर मिलने पर बाहर भी खाने की सप्लाई करता था. बताया गया है कि बीती रात वह रोज की तरह खाना बनाने और पास के एक अन्य काटेज में खाना पहुंचाने के बाद हरीश अपने कमरे में सोने चला गया. सुबह जब काफी देर तक वह दिखाई नहीं दिया तो आस पड़ोस के लोगों ने उसके कमरे में पहुंचकर दरवाजा खटखटाया परंतु जब काफी देर बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने किसी अनिष्ट की आंशका से दरवाजे की कुंडी तोड़कर भीतर प्रवेश किया तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई. कमरे में हरीश बेसुध हालत में पड़ा था. उसके पास ही बड़ी अंगीठी रखी गई थी.
घटना की सूचना राजस्व पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही हरीश की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में पुलिस कर्मियों ने अंगीठी की गैस लगने से हरीश की मौत होने की आंशका जताई है. राजस्व पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.