एलपीजी सिलेंडरों से गैस चोरी होने के मामले भी बढ़ते ही जा रहे हैं. आए दिन एलपीजी सिलेंडर से गैस अवैध तरीके से निकालने के मामले सामने आते रहते हैं. एलपीजी सिलेंडर को बेचते समय वेडर्स उससे गैस निकालने हैं जिसके बाद ग्राहक उसकी सही से शिकायत तक भी दर्ज नहीं करा पाता.
गैस की बढ़ती कीमतें और उसके ऊपर से अवैध तरीके से चोरी होने वाली गैस से आमजन के बुरे हाल रहते हैं. सरकार आने वाले समय में एलपीजी सिलेंडर पर भी क्यूआर कोड लगाने वाली है. माना जा रहा है कि इसके बाद अवैध तरीके से गैस चोरी के मामले कम हो जाएंगे.
एलपीजी सिलेंडर पर क्यूआर कोड लगाने का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि आपके घर तक सिलेंडर पहुचाने की प्रक्रिया के दौरान वेंडर्स उससे गैस ना निकाल सकें.
सिलेंडर पर क्यूआर कोड लगाने से उपभोक्ताओं को गैस चोरी होने की स्थिति में काफी मदद मिलेगी. क्यूआर कोड की मदद से उपभोक्ता सिलेंडर को ट्रैक किया जा सकेगा, जिससे सिलेंडर वितरण की प्रक्रिया के दौरान गैस चोरी करने वालों की पहचान हो सकेगी.
एलपीजी सिलेंडर पर क्यूआर कोड होने से गैस सिलेंडरों की ट्रैकिंग आसान होगी और गैस चोरी करने वालों को पकड़ा जा सकेगा.
क्यूआर कोड होने के बाद अगर सिलेंडर में गैस चोरी की शिकायत आती है तो क्यू आर कोड होने से अवैध तरीके से सिलेंडर से गैस निकालने वाले की पहचान हो सकेगी.