राजधानी देहरादून के जोगीवाला चौक पर अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई एनएच खंड डोईवला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से कार्रवाई लगातार जारी है. हालांकि जोगीवाला व्यापार मंडल के व्यापारी दुकानें हटाने का विरोध कर करते रहें.
दुकानदारों कहना है कि सभी दुकाने लोगों की अपनी जगह पर है जिसकी रजिस्ट्री भी है ऐसे में व्यापारियों को जब तक मुआवजा नहीं दिया जाता तब तक दुकाने नहीं हटने दी जाएंगी और इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.
40 दुकानों में अतिक्रमण चयनित किया गया है व्यापारियों की मांग पर बुधवार को राजस्व विभाग में दोबारा पैमाइश की जिसमें 38 जगह अतिक्रमण सही पाया गया शुक्रवार को एनएच के ई ई प्रवीण कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची थी.