उत्तराखण्ड पुलिस की भारोत्तोलन टीम की कोच के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आने से सनसनी फैल गई है. पीड़िता ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर दुष्कर्म करने, झांसा देकर शादी करने और पत्नी के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
उत्तराखंड पुलिस की भारोत्तोलन टीम की कोच ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि एक रोज उसने घर में आकर पहले जबरदस्ती की और फिर शादी करने के नाम पर झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म भी किया. फिर फरवरी 2010 को सुनील ने उससे शादी कर ली और दोनों को एक बेटा भी हुआ. शादी के बाद जब पता चला कि सुनील पहले से शादीशुदा होने के साथ दो बच्चों का पिता है तो महिला हैरान रह गई.
महिला कोच ने जब कोर्ट मैरिज को कहा तो सुनील छाबड़ा ने उसपर रिवाल्वर तान दी. साथ उसकी पत्नी कामना छाबड़ा ने भी उसके बेटे को मार देने की धमकी दी. पीड़िता का कहना है कि दोनों पति पत्नी ने उसके साथ धोखा किया है और दोनों उसे मारकर विदेश भागने की फिराक में है. पीड़िता ने जान का खतरा भी बताया है. फिलहाल आरोपित सुनील छाबड़ा व उसकी पत्नी कामना छाबड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है.