वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशन में जनपद में नशे के खिलाफ पुलिस टीमों द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में अब आज पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि एक तस्कर मौके से फरार हो गया. जिसके पास से 50 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है.
जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी में नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान में एक युवक को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने गोविन्दपुर सुभाषनगर भोटियापडाव निवासी अमरीक सिंह का पुत्र गुरप्रीत सिंह उर्फ मोन्टू बताया जबकि उसके साथ सुभाषनगर निवासी रविन्द्र के पुत्र अमन मौके से फरार हो गया. तस्कर ने बताया कि वह अन्य राज्यों से शराब खरीदकर हल्द्वानी और पहाड़ के जिलों में महंगे दामों पर बेचता था. पुलिस ने उसके घर के बाहर उतारी गयी लगभग 25 अलग-अलग ब्रांड की अवैध शराब कुल 419 बोतल बरामद किये. जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया.