खबर उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद अंतर्गत गरुड़ तहसील के पिंगलो क्षेत्र से है जहा दोपहर में एक महिला का मृत शव मिला था, वही देर शाम पास में बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया. पुलिस ने मौके पर जाकर शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस इसे दोहरा हत्याकांड मानकर चल रही है वहीं क्षेत्र में एक साथ दो शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा भी मौके पर पहुंच गए. खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर जाकर शवों को बरामद कर कब्जे में लिया वहीं महिला और बच्चे के शव मिलने से आसपास के लोग भी घटना स्थल पहुँचे.
खबर सोमवार की दोपहर की है. ग्रामीणों को पिंगलों के हैगाड़ गधेरे में एक शव दिखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बैजनाथ पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बैजनाथ के थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. मृतका के पेट में चाकू के निशान हैं। उसका चेहरा पत्थरों से बेरहमी से कुचला गया है. महिला की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है. महिला का शव मिलने के कुछ घंटों के बाद ही एक लगभग 9 साल के बालक शव भी ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी.
थानाध्यक्ष बिष्ट ने बताया कि जिस स्थान पर अज्ञात महिला का शव मिला, उस स्थान से दो-तीन खेत ऊपर एक बालक का शव भी बरामद किया गया. उसके शरीर पर कोई निशान नहीं है. आशंका जताई जा रही है कि शव मां बेटे के भी हो सकते हैं. दोनों शवों की शिनाख्त की जा रही है. पुलिस ने मौके से एक चाकू भी बरामद किया.
एसपी हिमांशु वर्मा ने बताया कि जल्द मामले में घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, मामले में किसी के द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने का मामला प्रतीत हो रहा है, जांच कर जल्द मृतकों की शिनाख्त के साथ मामले का खुलासा किया जाएगा, मामले में पुलिस की टीमें जांच में जुट गई है.