आज कैबिनेट मंत्री और सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या अपनी विधानसभा सोमेश्वर के स्याही देवी मंडल के विभिन्न ग्रामसभा पहुंची . जहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया . कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत स्याही देवी मंडल के सकनियाकोट,भ्योगाड़,तीलौरा, ग्वालाकोट और ज्यूला ग्रामसभाओं का भ्रमण कर कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की . सर्वप्रथम इस अवसर पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं व समस्त ग्रामवासियों का उन्हें विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जिताने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों की विभिन्न समस्याएं सुनी जिनके जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया.
वही उन्होंने सभी ग्रामवासियों के साथ सरकार की जनउपयोगी व कल्याणकारी योजनाओं को साझा किया. कैबिनेट मंत्री ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के लिए भाजपा मां के समान है. पार्टी के लिए कार्यकर्ता निर्माण मूलमंत्र है .बूथ का कार्यकर्ता जन-जन की सोच बदल रहा है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से आह्वान किया है कि वह केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाएं .उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे,जिसके लिए मीडिया व सोशल टीम की भूमिका बेहद अहम हो जाती है. साथ ही कहा कि सरकार जनता के लिए अच्छे निर्णय ले रही है . इन निर्णयों के बारे में जनता को बताना भी है. सरकार व संगठन परस्पर समन्वय से जनता के बीच जाकर कार्य करेंगे. इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिनके निस्तारण के लिए मंत्री रेखा आर्या ने सभी को आश्वस्त किया,साथ ही कहा कि वह सभी क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करना चाहती हैं कि जिस मातृभूमि ने मुझे सबकुछ दिया है उसके सर्वांगीण विकास हेतु वह कृतसंकल्पित हैं .
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चिलवाल,पूर्व मंडल अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत सदस्य कृपाल नयाल जी,जिला उपाध्यक्ष आनंद डंगवाल,महामंत्री ललित तिवारी,स्याही देवी मंडल जिला उपाध्यक्ष गणेश जलाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष अशोक जलाल,किसान मोर्चा अध्यक्ष आनंद नेगी, एससी मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश टम्टा,विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भूपाल मेहरा,हेम जोशी, गणेश आर्या,पप्पू मेहरा, भुवन जोशी सहित पार्टी कार्यकर्ता,मातृशक्ति और स्थानीय जनता उपस्थित रहे.