22 अप्रैल से शुरु हो रही चारधाम यात्रा के लिए आज से शुरु होंगी टिकिटस कि ऑनलाइन बुकिंग।
चारधाम यात्रा में केदारनाथ हेली सेवा के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकि है। आईआरसीटीसी की तरफ से 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से हेली टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरु कर दी जाएगी लेकिन हेली टिकट बुक कराने के लिए चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा। बिना रजिस्ट्रेशन के टिकट की बुकिंग नहीं हो पाएगी। एक समय में एक ई-मेल आईडी से 6 सीट और ग्रुप में यात्रा करने पर 12 सीटों की बुकिंग करवा सकते हैं। पुरी यात्रा में एक आईडी पर दो बार ही टिकट बुक करवा सकते हैं।
यात्रियों को बोर्डिंग के लिए टिकट के साथ आईडी भी दिखानी होगी। इसमे आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र शामिल है, यह दिखाय बिना आपको जाने नहीं दिया जायगा।
केदारनाथ हेली सेवा के लिए फर्स्ट फेज में 25 से 30 अप्रैल तक टिकटों की बुकिंग होगी। यदि कोई यात्री एक मई के लिए टिकट बुकिंग करना चाहता तो नहीं होगा। इसके बाद बाद दूसरे चरण का बुकिंग स्लाॅट खोला जाएगा।