ऋषिकेश और नरेंद्रनगर क्षेत्र में होने वाली जी-20 की बैठकों में यहां की सड़कों और पुलों को सुधरने व चमकाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए शासन की तरफ से लगभग 70 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। भारत सहित अन्य देशों से आने वाले मेहमान इन शहरों की सुंदर छवि लेकर लौटें, सरकार की ओर से इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है।
इन सभी कार्यों के तहत ऋषिकेश शहर की मुख्य सड़कों का भी सुधारीकरण किया जाएगा। इसके तहत नटराज-भद्रकाली मोटर मार्ग में सतह सुधार के साथ ही टूटे-फुटे फुटपाथ, नाली का निर्माण भी किया जाएगा।
इसके तहत नरेंद्रनगर क्षेत्र में स्थित कांडाखेत मोटर मार्ग का सुधारीकरण किया जायगा और सड़क सुरक्षा के कार्य भी किए जाएंगे। इसके अलावा रानीपोखरी से नरेंद्रनगर कुल 17 किमी मोटर मार्ग का भी सुधारीकरण किया जाएगा। इस मार्ग में सतह सुधार के साथ, दीवारों का निर्माण और अन्य सड़क सुरक्षा के काम भी किए जाएंगे। इस मार्ग का प्रयोग देहरादून से नरेंद्रनगर जाने के लिए किया जाता है।