उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी आज पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल इलाके के दौरे में पहुंचे थे.यहां उन्होंने चौबट्टाखाल में आयोजित कार्यक्रम में 129 करोड़ 11 लाख की 22 कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.इसी बीच सीएम धामी ने कार्यक्रम में लैंसडाउन नगर का नाम देश के पहले सीडीएस रहे स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत के नाम पर करने का ऐलान किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार को जरूरी प्रस्ताव भेज दिया गया है.
देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड वीर सैनिकों की भूमि है। यह धरती जननी रही है, ऐसे वीरों की जिन्होंने कई मौकों पर देश रक्षा में प्राणों का त्याग किया है। उत्तराखंड, देश के प्रथम सीडीएस शहीद जनरल बिपिन रावत की भूमि है। उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अब जल्द ही राज्य की सरकार एक शहर का नाम उनके नाम पर रख सकती है। लैंसडाउन का नाम बदलकर “जनरल बिपिन रावत नगर” किए जाने के प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के आग्रह को सीएम धामी ने स्वीकार किया है।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का कहना था कि, सैनिक बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यदि लैंसडाउन का नाम पूर्व सीडीएस शहीद बिपिन रावत के नाम पर “जनरल बिपिन रावत नगर” रखा जाता है तो ये उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसपर सीएम धामी ने कहा कि जनरल बिपिन रावत गढ़वाल ही नहीं अपितु देश का गौरव थे। उनके नाम पर लैंसडाउन का नाम रखने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। ऐसे में मुमकिन है कि आने वाले समय में लैंसडाउन शहीद बिपिन रावत के नाम से जाना जाए। गौरतलब है कि दिसंबर 2021 में हुए एक हेलीकॉप्टर हादसे में देश ने जनरल बिपिन रावत को खो दिया था।