लोगों से भरी एक कार 200 मीटर गहरी खाई में गिरने कि वजह से एक महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हुआ।
यह घटना शुक्रवार रात साढ़े 11 बजे की है। वहीं, पुलिस को सात घंटे बाद दुर्घटना की सूचना मिली और सूचना मिलते ही बचाव अभियान शुरू कर दिया।
शनिवार की सुबह लगभग पौने सात बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से कालसी पुलिस को सूचना मिली कि साहिया से तीन किलोमीटर पहले एक कार खाई में गिर गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने बचाव अभियान चलाकर खाई से मृतकों व घायल को बाहर निकला गया।
घायल को पहले उप जिला अस्पताल विकासनगर ले जाया गया, जहां उपचार देकर उसे हायर सेंटर के लिए देहरादून रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटि है। कार के खाई में गिरने की घटना में एक बार फिर से सरकारी तंत्र की असफलता सामने आई है।