पहाड़ों की रानी मसूरी में वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटक आए। इससे शहर के अधिकांश होटल फुल हो गए। वहीं, चौक-चौराहों पर दिनभर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। इससे पर्यटकों और वहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटकों ने मसूरी की ओर रुख किया।
मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल ने कहा कि मैदानी क्षेत्रों में बढ़ती गर्मी से परेशान होकर उससे निजात के लिए बड़ी संख्या में लोग पहाड़ की ओर रुख कर रहे हैं, जो मसूरी के पर्यटन के लिए अच्छी खबर है।
परंतु इससे शहर के चौक-चौराहों पर बार-बार ट्रैफिक जाम से लोगों को जूझना पड़ा। वहीं, मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को मसूरी में करीब 70% होटल फुल रहे। इससे होटल कारोबारियों के साथ ही व्यापारियों का भी फायदा हुआ जिससे वह काफी खुश भी है।
अग्रवाल ने बताया कि अप्रैल का दूसरा वीकेंड भी अच्छा जा रहा है। कहा कि शहर की सड़कें अच्छी हो जाएं तो बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी आयेंगे।