गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
यह घटना तब हुई, जब दोनों आरोपी भाईयों को मेडिकल चेकअप के लिए पुलिस मेडिकल कॉलेज लेकर आई थी। घटनास्थल पर तुरंत ही दोनों भाइयो की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कोई आया और दोनों भाईयों पर गोलियाँ चलाते हुए निकल गया। पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। डीसीपी के अनुसार, मामले में फिलहाल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके आगे कुछ भी बताने से उन्होंने फिलहाल मना किया है।
दोनों आरोपियों का मेडिकल जांच के लिए लाया गया था और इसी बीच वह वहां मौजूद मीडिया से बात कर रहे थे, तभी अचानक से कुछ लोग आए और पहले तो उनलोगों ने अतीक के सिर में गोली मारी और फिर अशरफ पर भी गोलियाँ चलाई। बताया जा रहा है कि कुल 10 बार गोलियाँ चलाई गयीं। इस हमले में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। हमला करने से पहले कुछ लोग नारेबाजी भी कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपी पत्रकारों की भीड़ के बीच से निकले और अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या करने के बाद अपने हाथों को ऊपर कर आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि तीनों को ही पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।