हल्द्वानी पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। विगत दिनों गौलापार बागजाला निवासी भूपेन्द्र सिंह पुत्र स्व. कुलवन्त सिंह काठगोदाम थाने में आकर बताया कि 16 अप्रैल को करीब तीन बजे उसके घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। जिसके बाद उसने बाइक की काफी तलाश की लेकिन नहीं मिली। थकहारकर वह पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस की टीमें चोरों की तलाश में जुट गई। इस दौरान चैकिंग में पुलिस को गौलापुल स्टेडियम के पास तीन युवक एक बाइक में कंुवरपुर तिराहे से आते दिखाई दिये जिन्हें रोककर डीएल व वाहन के कागजात दिखाने को कहा। लेकिन वह बाइक के कागज नहीं दिखा सकें। बाइक स्पैण्लडर प्लस काले रंग जिसमें आगे पीछे नम्बर प्लेट नहीं था। ऐसे में पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने बाइक के चैसिस नंबर को चैक किये जाने पर चैसिस नंबर उसकी बाइक का निकला जिसकी रिपोर्ट काठगोदाम थाने में दर्ज करायी गई थी।
जिसके बाद पुलिस ने तीनों से सख्ती से पूछताछ की तो तीनों ने बताया’ कि उन्हांेने यह बाइक 16 अप्रैल की रात बागजाला से किसी के घर के बाहर से चोरी कर जंगल में छुपा दी और बाइक की पहचान छुपाने के लिये नम्बर प्लेट तोड़कर जंगल में फैंक दी। जिसके बाद आज वह इसके बेचने के लिए ला रहे थे। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम राकेश चन्द्र आर्या उर्फ पिंन्टु उम्र 23 वर्ष पुत्र स्व हीरा राम आर्या निवासी तल्ला बागजाला गौलापार, लक्की आर्या उम्र 20 वर्ष पुत्र स्व. सुन्दर लाल निवासी बागजाला और संजय बिष्ट उम्र 23 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह निवासी बागजाला गौलापार बताया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस तीनों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।