उत्तराखंड सरकार ने बुधवार को कई अधिकारियों का तबादला किया है। सरकार द्वारा 24 आईएएस और 1 पीसीएस (PCS) अफसरों के दायित्वों को बदला गया है। ऐसे में आईएएस विनय शंकर पांडे को सीएम का सचिव बनाया गया है। यही नहीं इन्हें सचिव मुख्यमंत्री के साथ एमएसएमई और निवेश आयुक्त की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि हरिद्वार, नैनीताल और अल्मोड़ा तीन जनपदों के भी डीएम का तबादला हुआ है।
अपर सचिव कर्मेंद्र सिंह ने आदेश जारी कर इन तबादलों को किया है। सरकार ने सुश्री वंदना को नैनीताल भेजकर उन्हें वहां का डीएम बनाया है। यही नहीं विनीत तोमर को अल्मोड़ा के जिला अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
बड़े पैमाने पर हुए हैं प्रशासनिक फेरबदल
सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किए हैं। ऐसे में वरिष्ठ आईएएस राधा रतूड़ी से राजस्व परिषद अध्यक्ष का पद दिया गया है। यही नहीं मनीषा पंवार को मौजूदा पदों के साथ राजस्व परिषद का अध्यक्ष और पुनर्गठन की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को प्रमुख सचिव शहरी विकास के कार्य को संभालने का जिम्मा दिया गया है।