उत्तराखंड में मौसम बार-बार अपना मिजाज बदल रहा है। मौसम में आ रहे बदलाव के कारण जहां चारधाम यात्रा के लिए आ रहे तीर्थ यात्रियों को परेशानी हो रही है। वहीं, प्रदेश में मई के महीने में भी कभी-कभी अत्यधिक बारिश होने के कारण ठंड का एहसास हो जाता है। मौसम विभाग के अनुसार आज से 22 मई तक 4 जिलों में बारिश होने की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण उत्तराखंड में बार-बार मौसम में बदलाव आ रहा है। मौसम विभाग ने शुक्रवार से लेकर 1 हफ्ते तक एक बार फिर उत्तराखंड के मौसम में बदलाव आने की बात कही है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार से 22 मई तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होने की संभावना है, जबकि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। 22 मई के बाद 23 और 24 मई को पूरे प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं।
चारधाम यात्रियों से अपील
अगले एक हफ्ते में मौसम में बदलाव को देखते हुए विभाग में चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा पर आने से पहले मौसम विज्ञान केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर मौसम की सटीक जानकारी लेकर ही यात्रा शुरू करें। इस तरह से तीर्थयात्री किसी भी तरह की परेशानी से बच सकते हैं।
बार-बार मौसम में हो रहा बदलाव
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि इस साल प्रदेश में असामान्य बारिश होने के कारण मौसम में कई बार बदलाव देखने को मिला है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम बार-बार बदल रहा है। अब एक बार फिर से प्रदेश के पर्वतीय इलाकों के साथ ही कुछ मैदानी इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है। यदि पर्वतीय इलाकों में लगातार बारिश होती रही तो बर्फबारी के भी आसार हैं।