उत्तराखंड से चलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन का देहरादून रेलवे स्टेशन पर भोपाल के फूलों से स्वागत किया जाएगा। रेलवे स्टेशन को भव्य रूप से सजाया गया है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी रेलवे के अधिकारियों के साथ वंदे भारत ट्रेन से दून पहुंचे। उन्होंने कहा कि दून से चलने वाली यह 18वीं वंदे भारत ट्रेन होगी। वंदे भारत ट्रेन से रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से पहले प्लेटफाॅर्म को तैयार किया गया।
इससे पहले बुधवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी रेलवे के अधिकारियों के साथ वंदे भारत ट्रेन से दून पहुंचे। अधिकारियों के साथ उन्होंने रेलवे स्टेशन का जायजा लिया।
करीब 250 करोड़ रुपये से देहरादून रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण का काम जल्द शुरू किया जाएगा। इसके बाद यहां एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं यात्रियों को मिल सकेंगी। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन चलने के बाद पुनर्निर्माण कार्यों में भी तेजी आएगी।
- वंदे भारत एक्सप्रेस बृहस्पतिवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर जाएगी। ट्रेन के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी जाएंगे, जिससे दिनभर अधिकारी तैयारियों में लगे रहे। बताया गया कि रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्री कुछ समय के लिए ठहरेंगे। वह यहां सभा को संबोधित भी करेंगे। बुधवार को अधिकारी रेलवे स्टेशन पर खामियों को ठीक करने में लगे रहे।