Uttarakhand उत्तरकाशी के पुरोला में नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग छात्रा को भगाकर ले जाने के मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को घटना से आक्रोशित लोग गांव -गांव से ढोल व नगाड़ों के साथ मोरी बैंड पर एकत्रित हुए।
दरअसल, नगर पंचायत पुरोला में बीते दिनों समुदाय विशेष के 2 युवक एक स्थानीय दुकानदार की नाबालिग बेटी को भगाने की साजिश रचते पकड़े गए थे. हालांकि, कुछ स्थानीय युवकों ने नाबालिग को भागने से बचा लिया था. लेकिन इसके बाद उत्तरकाशी समेत आसपास के लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और देखते ही देखते बाहरी समुदाय विशेष के लोगों के खिलाफ पुरोला में प्रदर्शन शुरू हो गया.
विरोध में दुकानदारों ने अपनी दुकानें रखीं और होटल भी बंद कर दिए. पुरोला सहित आसपास से आकर जमा हुए युवा और महिलाओं समेत कई संगठनों ने पुलिस प्रशासन को जगाने के लिए जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शन के बाद पुलिस ने लिया था मामले का संज्ञान
घटना के बाद लोग सड़कों पर उतर आए। दूरदराज गांवों समेत नगर पंचायत क्षेत्र महिलाओं, व्यापारियों, युवाओं, भाजपा एवं आरएसएस संगठन के कार्यकर्ताओं ने बाजार में जुलूस निकाला। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया। जिसके बाद आज इस मामले में गिरफ्तारी की गई है।
स्थानीय लोगों ने राज्यपाल को सौंपा था ज्ञापन
स्थानीय लोगों ने इस घटना के विरोध में कोर्ट रोड, मोरी रोड, कुमोला रोड, मंदिर मार्ग होते हुए मुख्य बाजार व तहसील परिसर तक जुलूस निकाला था। जिसके बाद लोगों ने 29 मई को एसडीएम देवानंद शर्मा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।