भारतीय क्रिकेटर ईशांत शर्मा बाबा केदार के दर पर पहुंचे हैं. उनके साथ भारतीय बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान त्रिदीप राय, महिला बास्केटबॉल की पूर्व कप्तान पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त प्रशांति सिंह और अंतरराष्ट्रीय महिला बॉस्केटबॉल खिलाड़ी दिव्य सिंह ने भी बाबा केदार के धाम में पहुंचकर आशीर्वाद लिया.
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपने साथियों संग केदारनाथ धाम पहुंचकर माथा टेका और भोलेनाथ का आशीर्वाद दिया. इशांत शर्मा आज जब केदारनाथ धाम पहुंचे तो वहां उनको देखकर उनके फैंस काफी उत्साहित हो गए. इशांत शर्मा जैसे ही बाबा के दर्शन कर मंदिर से बाहर आए; वैसे ही क्रिकेट फैंस ने उनको घेर लिया और उनमें इशांत शर्मा के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई.
इशांत शर्मा ने बाबा केदारनाथ के दर्शन के पाश्चात्य कहा कि, “मैं कई वर्षों से केदारनाथ धाम आने के लिए प्लानिंग कर रहा था, लेकिन क्रिकेट की वजह से मुझे वक्त नहीं मिल पा रहा था. आईपीएल-16 खत्म होने के बाद अब बाबा के धाम आया हूँ. और यहां पहुंचकर मुझे बहुत सुकून महसूस हो रहा है. ऐसा लग रहा है कि मानो मेरा सपना पूरा हो गया है. मैं यहां आकर एक अलग ही ऊर्जा को महसूस कर रहा हूं. यह सच में अद्भुत है.