आरएसएस के संघ शिक्षा वर्ग में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने तीन दिन तक शिक्षार्थियों के बीच रहकर उन्हें संघ की रीति-नीति और उद्देश्यों की जानकारी दी।
मंगलवार की शाम कड़ी सुरक्षा के बीच संघ प्रमुख मोहन भागवत शताब्दी ट्रेन से दिल्ली रवाना हो गए। द्रोण ग्रुप ऑफ कॉलेज में चल रहे संघ शिक्षा वर्ग में संघ प्रमुख भागवत 10 जून को पहुंचे थे। उन्होंने 11 जून से 13 जून तक कार्यक्रम में बौद्धिक सहित विभिन्न सत्रों में शिरकत की।
और साथ ही स्वयंसेवक के गुणों के बारे में भी बताया। इसके साथ ही अखंड भारत और सनातन धर्म, संस्कृति की रक्षा का सूत्र भी दिया। उन्होंने शिक्षार्थियों के साथ ही शिक्षकों और व्यवस्था में लगे प्रांत, क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की।
मंगलवार शाम शिविर से विदा लेकर संघ प्रमुख रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रेन से रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर अभिवादन किया। वहां पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी मनोज कत्याल, विजय भूषण गर्ग, बरीत सिंह सहित अनेक मौजूद रहे।