उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी में 15 जून को लव जिहाद के खिलाफ होने वाली महापंचायत को फ़िलहाल स्थगित कर दिया गया है. उत्तरकाशी के ग्राम पुरोला
में 14 से 19 जून तक धारा 144 लगने, जगह-जगह पुलिस की करी पहरेदारी होने की वजह से महापंचायत को फ़िलहाल स्थगित किया गया है. लिहाजा, महापंचायत को अगली तारीख देने का निश्चय किया गया है.
प्रशासन और राज्य है अलर्ट मोड पर
उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने ग्राम पुरोला में 14 से 19 जून तक धारा-144 लागू कर दी है. पुलिस ने पूरी यमुना घाटी में भी पुलिस बल तैनात कर दिया है. बुधवार को पुलिस ने पुरोला में फ्लैग मार्च भी किया था. उत्तरकाशी व ग्राम पुरोला में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए राज्य से अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजे गए हैं. वही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस मुद्दे पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने बीते दिनों कहा कि, “किसी व्यक्ति को कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की इजाजत नहीं है.”
साथ ही पुलिस ने इस परिस्थिति को गंभीरता से लेते हुए, उत्तरकाशी जिले की सीमाएं सील कर दी है. जिले को ड्रोन से नजर रखा जा रहा है. जबकि,महापंचायत के मुख्य आयोजक राकेश उत्तराखंडी और स्वामी दर्शन भारती को पुलिस ने नजरबंद कर दिया गया है.