देश में आग की तरह फैली, उत्तराखंड के पुरोला ग्राम की साम्प्रदायिक अभी पूरी पूरी तरह से समाप्त भी नहीं हुई थी, कि प्रदेश का एक और धार्मिक भेदभाव का वीडियो इन दिनों देश की सुर्खियों में बना हुआ है.
क्या है मामला
बता दें, वायरल वीडियो उत्तराखंड के हरिद्वार के अग्रसेन घाट का है; जहां एक युवक द्वारा गैर हिंदू युवक-युवतियों को भगाया जा रहा है.
वायरल वीडियो में, युवक गैर हिंदुओं को गेट से बाहर जाने को कहता है. साथ उन्हें कहता है, कि ” यहाँ सिर्फ हिंदू आ सकता हैं इसके अलावा कोई नहीं आ सकता. बाहर जा गेट के बाहर.”
फ़िर जब, हिजाब पहनी लड़की इसका विरोध करती है तो उसे भी युवक कहता है कि, “बाहर जाइये यहां से, बदतमीजी मत करिए यहां से बाहर जाइए. अगर मुझे दोबारा दिख गए तो ठीक नहीं होगा.”
पुलिस ने की कार्रवाई
प्राप्त सूचना के अनुसार, आरोपी युवक का नाम ऋषभ गौड़ है. पुलिस के सामने ऋषभ ने बताया कि, गैर-हिंदू जिसे उसने भगाया वो, उन्होंने मां गंगा में कुल्ला किया, थूका और साथ ही अंडर गार्मेंट्स धोए.
बता दें, फ़िलहाल आरोपी युवक ने अपना माफ़ी नामी लिख दिया है. साथ ही पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार से भी बातचीत भी की जा रही है.