गुरुवार को देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में ‘उत्तराखंड प्रीमियर लीग’ की शुरुआत हुए. इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में देहरादून की टीम ने उधम सिंह की टीम को 8 विकेट से हरा दिया. मुकाबले में देहरादून दबंग के योगेश ने 3 ओवर सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट झटक, जीत के सूत्रधार बने. उनके इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ चुना गया.
देहरादून दबंग की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले गेंदबाजी करते हुए देहरादून दबंग की टीम ने उधम सिंह नगर टाइगर्स की टीम को 19.1 ओवर में सिर्फ 108 रन पर ही ढ़ेर कर दिया. उधम सिंह नगर की तरफ से बल्लेबाजी में गौरव जोशी ने सर्वाधिक 37, सुभाष रावत ने 18 व नीरज सिंह ने 15 रनों की पारी खेली. देहरादून धवन की तरफ से गेंदबाजी में योगेश और गिरीश ने 4-4 और युवराज चौधरी ने 2 विकेट झटके.
इस छोटे लक्ष्य को देहरादून दबंग की टीम ने 14.1 ओवर में 8 विकेट से अपना नाम कर लिया. दबंग की ओर से कुणाल चंदेला ने 15 गेंदों में 29 रन, और संयम अरोड़ा 20 बनाए. जबकि,मनीष गौड़ 38 और भानु प्रताप सिंह ने नाबाद 18 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 8 विकेट से जीता दिया. ऊधमसिंह नगर टाइगर्स के तरफ से गेंदबाजी में सुनील बिष्ट और धनराज शर्मा ने 1-1 विकेट लिया.
बता दें, ‘उत्तराखंड प्रीमीयर लीग’ का उद्घाटन पूर्व सीईओ अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला और सचिव महिम वर्मा ने किया. इस दौरान पीसी वर्मा, मोहित डोभाल, अमित पांडे, सुनील चौहान आदि मौजूद रहे.