देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए ‘उत्तराखंड प्रीमीयर लीग’ टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में आखिरी गेंद पर नैनीताल निंजा ने टिहरी टाइटंस को 4 विकेट से हरा दिया. नैनीताल निंजा के प्रतीक पांडे ने 32 गेंदों पर 70 रनों की आतिश भरी पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई.
बता दें, टिहरी टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. टिहरी की तरफ से बल्लेबाजी में कप्तान आदित्य तरे
ने सर्वाधिक 39, अखिल रावत ने 33, वैभव भट्ट ने 29 की पारी खेली. वही नैनीताल की तरफ से गेंदबाजी में देवेंद्र बोरा ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नैनीताल निंजा की टीम ने रोमांचक तरीके से आखिरी गेंद पर मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम किया. नैनीताल की ओर से बल्लेबाजी में प्रतीक पांडे ने सर्वाधिक 70 रन,दिव्यम रावत ने 24, शशांक कृष्णमूर्ति ने 21और सौरभ रावत ने अच्छी पारी खेली. मुकाबले में टिहरी टाइटंस की तरफ से गेंदबाजी में हरजीत सिंह, सुमित जुयाल, शिवा सोनी, हर्ष राणा और प्रशांत चौहान को 1-1 विकेट झटके.
प्रतीक पांडे रहे जीत के हीरो
हल्द्वानी निवासी प्रतीक पांडे की आतिशी पारी की वजह से नैनीताल निंजा की टीम ने टिहरी टाइटंस को आखिरी गेंद पर 4 विकेट से हरा दिया. पांडे ने अपनी पारी में 32 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 70 रन बनाए. प्रतीक ने पांचवें विकेट के लिए सौरभ रावत के साथ मिलकर 54 रन, तो छठे विकेट के लिए शशांक कृष्णमूर्ति के साथ 50 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की.