महाराष्ट्र में कल से शुरू हुई सियासी उठा-पटक को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने अपने संबोधन में बीजेपी और उसकी नीतियों की तारीफ की. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की. मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब तरह से देश में काम किया है, देश में जिस तरह के एक वर्क कल्चर की शुरुआत हुई है, उससे सभी दलों को लगता है कि वो भी बीजेपी के साथ आएं और मोदी जी के साथ चले, उनके कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएं और देश के विकास में अपना योगदान दें.”
NCP में हुआ ?
देश में राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार की पार्टी के 2 तिहाई से अधिक विधायक, कई एमपी और एमएलसी बागी हो गए हैं. और एनसीपी को तोड़ने में अजीत पवार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बता दें, अजीत पवार शरद पवार के अपने भतीजे हैं. साथ ही अजित पवार ने कल महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनका दावा है कि, एनसीपी के 54 में से 40 विधायक उनके पास है.
 
			 
                                





