उत्तराखण्ड में कई दिनों से जारी भारी बारिश की वजह से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई जगहों से जल-जमाव, भूस्खलन आदि जैसी तस्वीरें देखने को मिल रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने राज्य में अगले 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया; जिसको लेकर राज्य के 5 जिलों(देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर) में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
बता दें, उत्तरकाशी और देहरादून में सिर्फ एक दिन(10 जुलाई) का अवकाश दिया गया है.तो वहीं उद्धव सिंह नगर में 2 दिन(10 और 11 जुलाई) का अवकाश है.
जबकि, अल्मोड़ा में 3 दिन(10,11 और 12 जुलाई) तक अवकाश रहेगा. और नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा 4 दिनों(10 से 13 जुलाई) का अवकाश दिया गया है.