उत्तराखण्ड में इन दिनों धामी सरकार लगातार सख्त और कड़े फैसले ले रही है.बीते कुछ दिनों पहले, प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाए जाने की बात कही थी, जिसमें ‘विजिलेंस’ के जरिए कई अधिकारियों पर गाज गिर चुका है. अब इस पर ताजा कार्यवाई का मामला ‘पीसीएस अधिकारी निधि यादव’ का सामने आया है.
बता दें, पिछले कुछ दिनों पहले, “आय से अधिक संपत्ति” मामले में विजिलेंस ने पीसीएस अधिकारी निधि यादव के खिलाफ़ गोपनीय जांच की थी; जिसमें आय से अधिक संपत्ति होने की ख़बरें निकलकर सामने आई थी. जिसके कारण पिछले दिनों निधि यादव का प्रमोशन भी नहीं हो पाया. बता दें, विजिलेंस डायरेक्टर अमित सिन्हा ने बताया कि जांच के आदेश देहरादून सेक्टर में भेज दिया गया है.
अब इस मसले(आय से अधिक संपत्ति) पर प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विजिलेंस को खुली छूट दे दी है. अब विजिलेंस ‘पीसीएस अधिकारी निधि यादव’ के खिलाफ खुलकर जाँच करेगी. बता दें, सीएम ने यह अनुमति विजिलेंस अधिष्ठान की मांग पर दी है.