कलापानी में बारिश के बाद मलबा आने से बड़ी संख्या में बकरियां मलबे में दब गई हैं। वहीं, लगातार हो रहे भू-कटाव से गांव के अन्य मकान भी खतरे की जद में आ गए हैं।
उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। पिथौरागढ़ के धारचूला में काली नदी मंगलवार को उफान पर आ गई। नदी के बढ़े जलस्तर ने सीमांत में कहर बरपाना शुरू कर दिया है।
ग्राम सभा रथी के खोतिला निवासी हसरत कुरैशी तथा शहादत कुरैशी दो भाइयों का मकान काली के तेज बहाव में बह गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने मकान से जल्दी जल्दी में कुछ जरूरी सामग्री निकाली। कनिष्ठ प्रमुख भूपाल बहादुर ने बताया कि लगातार हो रहे भू-कटाव से गांव के अन्य मकान भी खतरे की जद में आ गए हैं।
- कलापानी में बारिश के बाद मलबा आने से बड़ी संख्या में बकरियां मलबे में दब गई हैं। स्थानीय बृजेश होतियाल ने बताया की देर रात कालापानी के मंदिर के पार ऊपर से आ रहे नाले में अचानक पानी बढ़ गया। इससे सात लोगों की बकरियां मलबे में दब गईं। बकरी पालक बाल-बाल बचे।