कल(सोमवार) देहरादून में ‘केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड’ के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान, सीएम धामी से ओर अन्य कई कलाकार (सुधीर पाण्डे, शालिनी शाह, प्रवीन काला, अमित जोशी, राजेश शाह, वरूण ढौंडियाल एवं गौरव) मिलें. और मुख्यमंत्री धामी ने प्रसून जोशी और अन्य सभी कलाकारों को सम्मानित किया.
इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, हमारा प्रदेश (उत्तराखण्ड) अपनी खूबसूरती से फिल्मकारों को लुभा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि, प्रदेश( उत्तराखण्ड) में फ़िल्मों की शूटिंग ज्यादा हो; इसके लिए राज्य सरकार तत्पर है. और साथ ही इस मुद्दे (फ़िल्म) पर राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है.
इस मुलाकात के दौरान, ‘केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड’ के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने कहा कि, उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए फिल्मकारों का रुझान बढ़ रहा है. साथ ही उन्होंने सीएम धामी को सुझाव देते हुए कहा कि, हाल में देहरादून में स्थापित सांस्कृतिक केंद्र के साथ ही प्रदेश में एक अनुसंधान केंद्र बनाया जाये,जिससे प्रदेश में आधारित कहानियों और फिल्मों की शूटिंग को और बढ़ावा दिया जा सके.
इस दौरान मौजूद अन्य साथी कलाकारों ने सीएम धामी को सुझाव देते हुए कहा कि, वेब सीरीज बनाने के लिए राज्य को सब्सिडी देनी चाहिए हैं; जिससे फिल्म जगत से जुड़े लोगों का प्रदेश(उत्तराखण्ड) के प्रति आकर्षण और बढ़ेगा.