रुड़की के कमलेपुर गांव में पुरानी रंजिश में दो पक्षों में जमकर हुई लड़ाई। दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव किया गया।
आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग भी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया।
अब तक दोनों पक्षों में से किसी ने तहरीर नहीं दी है। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
एक पक्ष के यहां कुछ रिश्तेदार आए थे। इस पर दूसरे पक्ष को शक हुआ कि विवाद के लिए रिश्तेदारों को बुलाया गया है। इस पर दूसरे पक्ष के लोग जमा हो गए। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और गाली-गलौज हो गई।
मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। पथराव से गांव में भगदड़ मच गई। आरोप है कि इस बीच एक पक्ष ने फायरिंग भी की। बवाल की सूचना किसी ग्रामीण ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी बीएल भारती पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और मामलाbn शांत कराया।