दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक विशेष एप लांच किया है, जो यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं देगा. इस एप का नाम ‘मोमेंटम-2.0’ है. इसमें मेट्रो से जुड़ी सुविधाएं ही नहीं, बल्कि ई-कॉमर्स सेवा का लाभ भी मिलेगा. इन सेवाओं के मिलने से मेट्रो यात्रियों का सफर और आसाना होगा, साथ ही उन्हें फाइनेंशियल, एंटरटेनमेंट व सेफ्टी मिल सकेगी. इस एप के बारे में और इससे यात्रियों को क्या-क्या होंगे फायदे ?
ये होंगे लाभ: दिल्ली-एनआरसी के यात्रियों को फूड आउटलेट, ई-शॉपिंग, डिजिटल लॉकर, एटीएम, कैब बुकिंग, बिजली-पानी जैसे घरेलू बिल जमा, गैस बुकिंग, मोबाइल, डीटीएच व फास्टैग रिचार्ज व स्मार्ट कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकेंगे. पहले चरण मे यह सुविधाएं 20 स्टेशनों पर शुरू की गई है, इसके बाद अन्य स्टेशनों में भी शुरू की जाएगी. मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि