देहरादून। नौकरी में सेवा विस्तार की मांग को लेकर आंदोलनरत कोविड कर्मचारियों ने राजभवन के पास हंगामा किया. राजभवन से कुछ दूरी पर पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को रोका तो वे भड़क गए. जिसके बाद कर्मचारी व पुलिसकर्मियों के बीच जमकर कहासुनी हुई. कई बार धक्का-मुक्की भी हुई.
पुलिस कर्मचारियों को पकड़कर थाने ले गई। कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने अपनी मांगो को लेकर 23 अक्तूबर को राज्यपाल को खून से पत्र लिखा था और इच्छा मृत्यु की मांग की थी। कहा कि उन्होंने जानने का बहुत प्रयास किया कि उनके पत्र पर राजभवन द्वारा कार्रवाई की भी जा रही है या नहीं, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. कहा कि उन्हें नौकरी से हटाने पर परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा. गुस्साए प्रदर्शनकारियों में से कुछ ने आत्मदाह की कोशिश भी की, हालांकि पुलिस व अन्य प्रदर्शनकारियों ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान संतोष राणा, धनवीर रावत, मुकेश शर्मा, ऋषि, विवेक, सुनील व कई अन्य थे.