तृणमूल काँग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द हो गयी है। कैश फ़ॉर क्वेरी के मामले में उनकी सदस्यता गई है। महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट को लोकसभा में स्वीकार कर लिया गया है।
पैसे लेकर पार्लियामेंट में सवाल पूछने के मामले में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की हिदायत पर जांच करने वाली सदन की एथिक्स कमेटी ने लोकसभा में रिपोर्ट पेश की थी, जिसके बीच में विपक्षीदलों के सांसदों ने ज़ोरदार हंगामा किया।
रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान टीएमसी, कांग्रेस और अन्य विपक्षी सांसदों ने महुआ मोइत्रा को बोलने का मौका देने की मांग की थी। हालांकि, बीजेपी सांसद ने इस मांग का विरोध किया और स्पीकर इस मांग पर राजी नहीं हुए।