मध्य प्रदेश में बीजेपी ने तमाम अटकलों को किनारे रखते हुए चौंकाने वाला फ़ैसला किया है. मोहन यादव को विधायक दल का नेता चुना गया है. वो मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे.
मोहन यादव तीसरी बार विधायक बने हैं. वो शिवराज सिंह चौहान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री थे. मोहन यादव के नाम के एलान के साथ शिवराज सिंह चौहान की विदाई तय हो गई है.
भारतीय जनता पार्टी ने हालिया विधानसभा चुनाव में राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से 163 पर जीत हासिल की है. बीजेपी ने चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के तौर पर किसी नेता के नाम को सामने नहीं रखा था.
नतीजों का एलान तीन दिसंबर को हुआ था. आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत तीन पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में नए विधायकों की बैठक हुई. इसमें मोहन यादव को नेता चुना गया.