उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप जारी है,पहाड़ी इलाकों में कड़काड़ाती ठंड पड़ रही है। वही राज्य के पर्वतीय जिलों में आज मौसम बदलने के आसार है ।
बारिश होने की संभावना
सूबे के कई जिलों में जैसे उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। जबकि, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। इसका असर मैदानी क्षेत्रों में भी पड़ेगा। यहां तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ सकती है।
क्या बोले मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ?
वही मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेशभर में 12 दिसंबर को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, दिसंबर की शुरुआत में हुई हल्की बारिश और बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई थी। वही आज ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम बदलने के आसार हैं। पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों के भी तापमान में गिरावट आएगी।