उत्तराखंड फ़िल्म शूटिंग के लिए बेहतर डेस्टिनेशन के रूप में उभरता नज़र आ रहा है । देवभूमि अब बॉलीवुड की पहली पसंद बन रहा है ।पहाड़ की विहंगम और खूबसूरत वादियों में शूटिंग के लिए फिल्मी सितारे लगातार उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। नतीजन बीते कुछ ही सालों में उत्तराखंड हिंदी फिल्मों की शूटिंग का हब बन गया है।
अभय देओल पहुँचे नैनीताल
बता दें कि अभिनेता अभय देओल अपनी फ़िल्म बंटी की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुँचे,नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज में फ़िल्म की शूटिंग का सेट तैयार किया गया है। इस दौरान अभय ने नैनीताल से नज़र आने वाली विंटर लाइन का फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा 10 साल बाल नैनीताल आकर अच्छा लगा
कई फिल्में देवभूमि में हुई शूट
उत्तराखंड दुनिया का पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन बन चुका है। उत्तराखंड में अभी तक मधुमती, भीगी रात, कटी पतंग, लक्ष्य, केदारनाथ, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, कोई मिल गया, लक्ष्य, दम लगा के हैय स्या, बत्ती गुल मीटर, बधाई दो समेत अनगिनत फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है।