उत्तराखंड फ़िल्म शूटिंग के लिए बेहतर डेस्टिनेशन के रूप में उभरता नज़र आ रहा है । देवभूमि अब बॉलीवुड स्टार की पहली पसंद बन रहा है ।पहाड़ और खूबसूरत वादियों में शूटिंग के लिए फिल्मी सितारे अब उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। वही अभिनेता अनुपम खेर ने इंदिरानगर में प्रस्तावित शूटिंग लोकेशन पर उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य की फिल्म नीति के बारे में जानकारी दी।
क्या बोले अनुपम खेर
जाने-माने फिल्म अभिनेता अनुपम खेर उत्तराखंड पहुचे जहा खेर ने कहा, कि प्रदेश सरकार की फिल्म फ्रैंडली नीतियों से उत्तराखंड देश का श्रेष्ठ शूटिंग डेस्टिनेशन बनेगा। उन्होने कहा कि उनकी नई फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखंड में की जाएगी, जो अगले साल अप्रैल में प्रस्तावित है। नई फिल्म की शूटिंग लोकेशन के लिए खेर से विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया।
बता दे की इंदिरानगर में प्रस्तावित शूटिंग लोकेशन पर उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने अभिनेता अनुपम खेर से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने राज्य की फिल्म नीति के बारे में जानकारी दी। तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड की प्रस्तावित फिल्म नीति में नई फिल्म लोकेशनों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रावधान किया गया है।