पिछले कुछ दिनों देहरादून में आयोजित हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान कई औद्योगिक समूहों और राज्य के बीच लगभग साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का समझौता हुआ था । वही अब उत्तराखंड में सीएम धामी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत निवेश प्रस्ताव को 15 फरवरी तक धरातल पर उतारने के निर्देश दिये है ।
समझौतों की ग्राउंडिंग को लेकर सीएम धामी ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की, इस बीच धामी ने कहा कि निवेश के लिए हुए एमओयू को धरातल पर उतारना सभी की जिम्मेदारी है। वही धामी ने बोला की हर हफ्ते मुख्य सचिव और हर महीने में इसकी बैठक लूंगा।इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये की राज्य में उद्योगों के साथ कई क्षेत्रों में होने वाले निवेश से कितना रोजगार मिल रहा है इसका विवरण तैयार किया जाये ।